आज रविवार 29 अक्टूबर को जंगल से आए बेंगा बाबा का अभिषेक करेंगे. काशी विश्वनाथ धाम में पहली बार वनवासियों के ग्राम पुरोहित
(बेंगा) बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास और जनजातीय
सुरक्षा मंच के सहयोग से नई पहल 29 अक्तूबर
को साकार होगी।13 जिलों के दो हजार गांवों के बेंगा समाज के लोग बाबा विश्वनाथ का
जलाभिषेक करके नई परंपरा की नींव रखेंगे। इसके साथ ही मंदिर न्यास भी छूआछूत और
भेदभाव के खिलाफ समाज से अपील करेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा विश्वनाथ के धाम में पहली
बार 12 सौ की संख्या में वनवासी और जनजाति समूह के लोगों को सुगम दर्शन
कराया जाएगा। देश भर के विभिन्न राज्यों से ये लोग 29 अक्तूबर रविवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे। मंदिर
प्रशासन और मंदिर न्यास की ओर से वनवासियों का स्वागत किया जाएगा।
मुख्य समाचार
काशी में नई परम्परा होगी शुरू, जंगल से आए बेंगा करेंगे बाबा का अभिषेक
-
Share: