• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

पर्यावरण संरक्षण को लेकर बागपत में अनोखी पहल शुरु

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

बागपत, उत्तर प्रदेश

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया गया है। जी हां अब हर ग्राम पंचायत में बर्तन बैंक शुरू किया जाएगा। डीएम अस्मिता लाल ने  ग्वालीखेड़ा गांव से इसकी शुरुआत की है। जानकारी के अनुसार बर्तन बैंक का उद्देश्य है कि ग्रामीणों को विवाह, भोज या किसी भी कार्यक्रम के लिए कम किराए पर स्टील और सिल्वर के बर्तन उपलब्ध कराए जाएँ, ताकि प्लास्टिक और पत्तल-दोने के प्रयोग में कमी लाई जा सके। इस बर्तन बैंक का संचालन ग्राम पंचायत करेगी। यहाँ से लोग बाजार किराये के आधे मूल्य पर सभी प्रकार के बर्तन ले सकेंगे। हालांकि यह योजना हर विकास खण्ड में लागू की जा रही है। बागपत जिले में ग्वालीखेड़ा, मलकपुर, दाहा, निरपुडा, काठा, रमाला और पिलाना गांवों में इसे शुरू किया गया है। बर्तन बैंक को ग्राम पंचायत भवन में रखा जाएगा, ताकि लोग आसानी से सामान ले सकें। बताते चलें कि अगर इस योजना का सफल परिणाम मिला, तो आगे चलकर जिले की सभी 230 ग्राम पंचायतों में भी बर्तन बैंक खोले जाएंगे। यह अनोखी पहल न केवल पर्यावरण बचाने में मदद करेगी, बल्कि गाँव की आय भी बढ़ाएगी।