• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

सरकारी स्कूलों में AI आधारित करियर लैब की शुरुआत

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

देहरादून, उत्तराखण्ड

प्रदेश सरकार अब विद्यार्थियों के भविष्य को और बेहतर बनाने के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा ले रही है। जी हां शिक्षा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए। प्रदेश के 100 सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में AI आधारित करियर लैब स्थापित की जाएगी। इसके लिए समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक और बियान्ड मेंटॉर संस्था के बीच समझौता किया गया है। जानकारी के अनुसार अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल सती ने बताया कि विद्यालयों में करियर काउंसलर नियुक्त किए जाएंगे, जो विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई और करियर से जुड़ी सलाह देंगे। कक्षा छह से ही बच्चों को विषयों के चयन में मार्गदर्शन दिया जाएगा ताकि वे अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार सही दिशा चुन सकें।


इस योजना की शुरुआत इसी महीने पीएम श्री जीजीआईसी श्रीनगर से की जाएगी। वही नोडल अधिकारी बीपी मैंदोली ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और आधुनिक तकनीकों से जोड़ना है। इसके माध्यम से छात्र अपने कौशल का मूल्यांकन कर सकेंगे और भविष्य के रोजगार अवसरों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।