• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

आदि कैलाश यात्रा का हुआ शुभारम्भ, 19 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से संचालित आदि कैलाश यात्रा आज से शुरू हो गयी है. आदि कैलाश यात्रा को लेकर भोले के भक्तों में उत्साह है. पहला दल आज 4 मई को काठगोदाम से पिथौरागढ़ टीआरसी के लिए रवाना हो गया है. कुमाऊं मंडल विकास निगम 1990 से आदि कैलाश यात्रा आयोजित करा रहा है.भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार के प्रयासों और सीमा सड़क निर्माण विभाग के सानिध्य में नावीढांग एवं जोलीकांग तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है. इससे यात्रियों को करीब सौ किलोमीटर से अधिक पैदल नहीं चलना होगा.पहले दल में 9 महिलाओं समेत 19 यात्री शामिल हैं. इसके अलावा निगम के गाइड शामिल हैं. कुमाऊं मंडल विकास निगम के अतिथि गृह में यात्रियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक दिनेश तोमर ने यात्री दल को हरी झंडी दिखाकर पिथौरागढ़ के लिए रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने यात्रियों की सुखद यात्रा की कामना की. आदि कैलाश यात्रा को लेकर भोले के श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है.