- संभल कोतवाली क्षेत्र की मुख्य बाजार में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई 11 दुकानों को हटाने के लिए प्रशासन ने 24 घंटे का समय दुकानदारों को दिया है
- एसडीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नियत समय पर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बुलडोजर चलाकर दुकानों को ध्वस्त करा दिया जाएगा
मुरादाबाद। संभल में कब्जा करने वाले पर प्रशासन की नजर टेढ़ी हो गई है। संभल में मुख्य बाजार में 24 घंटे में दुकानें नहीं हटीं तो बुलडोजर चलेगा। एसडीएम ने कोतवाली में बैठक करके व्यापारियों से दुकानें हटाने के लिए कहा। साथ ही खुद जाकर पैमाइश भी कराई।
संभल कोतवाली क्षेत्र की मुख्य बाजार में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई 11 दुकानों को हटाने के लिए प्रशासन ने 24 घंटे का समय दुकानदारों को दिया है। एसडीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नियत समय पर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बुलडोजर चलाकर दुकानों को ध्वस्त करा दिया जाएगा।
कोतवाली क्षेत्र के सामने मुख्य बाजार में 11 दुकानें ऐसी हैं, जो अतिक्रमण करके सरकारी भूमि पर बनाई गईं। इनका किराया मस्जिद कमेटी के लोग वसूलते थे। लेकिन अब यहां कूप मिला है तो प्रशासन ने सक्रियता बढ़ा दी। एसडीएम वंदना मिश्रा ने रविवार को संभल कोतवाली के परिसर में दुकानदारों के साथ बैठक की।
इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से खुद ही 24 घंटे में दुकानें हटाने को कहा। न हटाने पर बुलडोजर से ध्वस्त कराने की चेतावनी दी है। एसडीएम ने बताया कि सड़क किनारे आगे करके यह दुकानें बनाई गई थीं। जिसकी पैमाइश कराई गई है। दुकानें अतिक्रमण की जद में आई हैं। बताया गया है कि 11 दुकानों का किराया मस्जिद कमेटी के लोग वसूलते थे। लेकिन अब इन्हें हटाने की तैयारी कर ली गई है। बताया कि 24 घंटे में यह दुकानें न हटीं तो प्रशासन का बुलडोजर से इन्हें हटाएगा। वहीं, दूसरी ओर कूप की रविवार को साफ-सफाई के साथ खुदाई जारी रही।
यह कूप अभी और खोदा जाएगा। हालांकि जामा मस्जिद के पास बने कुएं की खोदाई पर कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए हुए हैं। वहीं संभल कोतवाली के सामने बंद कूप की रविवार को खोदाई जारी रही।
ईओ ने चंदौसी के दुकानदारों के साथ की बैठक -
नगर में पिछले दिनों चले अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर पालिका परिषद ने पुरानी पालिका भवन से सटी तीन दुकानों समेत सामने गोविंद वल्लभ पंत स्कूल से सटी 11 दुकानों को ध्वस्त किया गया था।
अब वह दुकानदार रोजगार के लिए भटक रहे हैं। रविवार को ईओ कृष्ण कुमार सोनकर ने अपने आवास स्थित कार्यालय पर दुकानदारों के साथ बैठक की। ईओ ने दुकानदारों को बताया कि जिनकी दुकानें टूटी हैं। उन सभी 14 दुकानदारों को गोविंद वल्लभ पंत स्कूल में दुकानें बना कर दी जाएंगी। जल्द ही दुकानों का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
इस पर दुकानदारों ने सहमति जाहिर की। इस अवसर पर हाजी अमील हुसैन, यामीन हुसैन, शोऐब, अनवर, सलीम, मदनमोहन, वेदप्रकाश, संतोष शर्मा, साजिद हुसैन, शरीफ, जुनैद, शकील अहमद, राशिद आदि दुकानदार मौजूद रहे।