• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

महिला समन्वय की अखिल भारतीय बैठक 12 अक्तूबर से बेंगलुरु में

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

बेंगलुरु

महिला समन्वय की अखिल भारतीय बैठक और अभ्यास वर्ग जनसेवा विद्या केंद्र, चन्नेनहल्ली, बेंगलुरू  में 12, 13, 14 अक्तूबर 2025 को आयोजित किया जा रहा है। इस प्रकार की बैठक प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। इस वर्ष बैठक में संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत, सरकार्यवाह  दत्तात्रेय होसबाले जी और अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य भय्याजी जोशी का सान्निध्य और मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को प्राप्त होगा। बैठक में देशभर के 46 प्रांतों से एवं 32 संगठनों से 375 महिला और बंधु उपस्थित होंगे। विविध संगठनों की अखिल भारतीय स्तर की महिला कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहती हैं। बैठक में महिला विषयक भारतीय चिंतन, विभिन्न संगठनों में महिला सहभागिता बढ़े, महिलाओं में  सामाजिक नेतृत्व खड़ा हो, इसका चिंतन किया जाएगा। महिला विषय तात्कालिक स्थिति, महिला विमर्श एवं करणीय बातों पर भी विचार होगा। बैठक में संघ शताब्दी वर्ष के निमित्त जो कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, उनमें सहभागिता पर विचार करेंगे।

पंच परिवर्तन - कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, स्वबोध, पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य के माध्यम से समाज परिवर्तन में महिलाओं की भूमिका बढ़ने के लिए भी विचार होगा।

ऐसे विभिन्न विषयों की योजना और क्रियान्वयन ही बैठक का उदेश्य है।