Sony TV पर आने वाले
रियलिटी शो ‘मास्टर शेफ इंडिया’ में एक जैन महिला अरुणा विजय ने अंडे वाली डिश
बनाने से मना कर दिया। महिला ने 25 लाख रुपए की
इनाम राशि को हारना स्वीकार किया, लेकिन अपने
मूल्यो-सिद्धांतों एवं परंपराओं से समझौता नहीं किया। इस महिला का नाम है अरुणा
विजय। इनकी आजकल खूब चर्चा हो रही है और लोग उनकी सराहना कर रहे हैं।
बता दें कि अरुणा अपनी पाक कला की वजह से इस रियलिटी शो में टॉप-10 प्रतिभागियों में अपना स्थान बना लिया था। इसमें जो शख्स
चुना जाता, उसे 25 लाख रुपए का
पुरस्कार दिया जाता।
मास्टर शेफ इंडिया प्रोग्राम में देश भर के शेफ हिस्सा लेते हैं और तरह-तरह के
पकवान बनाकर इस रियलिटी शो में अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। सबसे अच्छे शेफ को
पुरस्कार भी दिया जाता है। पकवान क्या बनवाना है, यह रियलिटी शो के जज तय करते हैं।
जैन धर्म के लोग अहिंसा में विश्वास करते हैं और शाकाहार का पालन करते हैं।
ऐसे में रियलिटी शो में जैन धर्म से ताल्लुक रखने वाली अरुणा से डिश में अंडा
डालने के लिए कहा गया तो उन्होंने स्पष्ट रूप से मना कर दिया।
I gave up the immunity pin for an egg,
— Aruna vijay (@VjcarsOfficial) February 3, 2023
PROUD JAIN
“You never run behind success leaving your principles, let success follow you respecting your values. Your values makes you a winner”#MasterChefIndia #eggchallenge #proudjain #ahimsaparmodharam #Jainism #immunitypin pic.twitter.com/RFLhi5uEYI