• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

स्वदेशी अपनाने के लिए जागरूकता अभियान, त्योहारों पर यूपी व्यापार मण्डल की विशेष अपील

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देशवासियों से अपील करते हैं कि हम सभी लोगों को स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए ताकि भारत को आत्मनिर्भर बन सकें,  इसी कड़ी में फिरोजाबाद के व्यापार मंडल ने एक जागरूकता अभियान चलाया, ताकि लोग विदेशी वस्तुओं को छोड़कर स्वदेशी को अपनाएं। बताते चलें कि फिरोजाबाद के व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने सदर बाजार, घंटाघर और अन्य जगहों पर जाकर व्यापारियों और आम लोगों को जागरुक किया। इस दौरान “स्वदेशी अपनाओ, विदेशी छोड़ो” लिखे स्टीकर दुकानों पर लगाए गए और व्यापारियों से अपील की गई कि वे विदेशी सामान का बहिष्कार करें।


जिलाध्यक्ष रविंद्र लाल तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब लोग स्वदेशी सामान खरीदेंगे, तो देशी उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। इसी मौके पर महामंत्री कौशल किशोर उपाध्याय, युवा जिलाध्यक्ष विजय भंबानी, गौरव जैन, अतुल जैन और नवीन उपाध्याय समेत कई व्यापारी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।