• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

बब्बर खालसा का सक्रिय आतंकी कौशाम्बी से गिरफ्तार, आईएसआई के संपर्क में था आतंकी

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

बब्बर खालसा का सक्रिय आतंकी कौशाम्बी से गिरफ्तार, आईएसआई के संपर्क में था आतंकी

- पुलिस टीम ने गुरुवार तड़के कौशाम्बी जिले से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक सक्रिय आतंकवादी को गिरफ्तार किया है

- बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI मॉड्यूल के सक्रिय आतंकवादी, पंजाब के अमृतसर निवासी लाजर मसीह को संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया

पंजाब /उत्तर प्रदेश ।

पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश एसटीएफ को संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने गुरुवार तड़के कौशाम्बी जिले से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक सक्रिय आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI मॉड्यूल के सक्रिय आतंकवादी, पंजाब के अमृतसर निवासी लाजर मसीह को संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गिरफ्तार आतंकी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित ISI के गुर्गों के साथ सीधे संपर्क में है।

पुलिस टीम ने आतंकी के पास से तीन सक्रिय हैंड ग्रेनेड, दो डेटोनेटर, 13 कारतूस और एक विदेशी पिस्तौल सहित अवैध हथियार और संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ (सफेद रंग का पाउडर) बरामद किया है। विस्फोटकों का निक्रिय कर दिया गया है।

इसके अलावा गाजियाबाद के पते वाला आधार कार्ड, एक मोबाइल फोन (बिना सिम कार्ड) भी मिला है।

आतंकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था। संदिग्ध आतंकी लाजर मसीह को सुबह करीब 3.20 बजे कौशांबी से गिरफ्तार किया गया है। अमृतसर के रामदास इलाके के कुर्लियान गांव का बताया जा रहा है।

आतंकी 24 सितंबर, 2024 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हुआ था। यूपी STF और खुफिया एजेंसियां गिरफ्तारी को भारत में आतंकी साजिश से जुड़ी बड़ी सफलता मान रही हैं। पूछताछ जारी है, जल्द और खुलासा होगा।

03 मार्च को आतंकी रहमान हुआ था गिरफ्तार

इससे पहले, हरियाणा के फरीदाबाद के बांस रोड पाली से अब्दुल रहमान नाम के आतंकी को तीन मार्च को गिरफ्तार किया गया था। आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अब्दुल रहमान को अयोध्या राम मंदिर पर हमला करने के लिए तैयार किया था। आतंकी संगठन आईएसआईएस की क्षेत्रीय शाखा इस्लामिक स्टेट -खुरासान प्रांत ने हमले की साजिश रची।

अब्दुल बीते कई महीनों से आतंकी संगठन के संपर्क में था। सोशल मीडिया के माध्यम से इससे संपर्क किया गया था। जिसके बाद एक ग्रुप में शामिल किया गया।