• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

यूसीसी पोर्टल में बड़ा बदलाव: अब नोडल अफसर भी देख सकेंगे जिले की प्रगति

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

यूसीसी पोर्टल में बड़ा बदलाव: अब नोडल अफसर भी देख सकेंगे जिले की प्रगति 

- इससे पहले, इन अफसरों को जिले की रिपोर्ट जानने के लिए अलग-अलग अधिकारियों से फोन पर जानकारी लेनी पड़ती थी

- यूसीसी पोर्टल की कार्यप्रणाली में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) बदलाव की प्रक्रिया में जुटी है

देहरादून – उत्तराखंड सरकार यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड) पोर्टल में महत्वपूर्ण बदलाव करने जा रही है, जिससे जिलों में तैनात नोडल अफसर (एडीएम या सीडीओ) को अब पूरे जिले की प्रगति की सीधी निगरानी करने का अधिकार मिलेगा। इससे पहले, इन अफसरों को जिले की रिपोर्ट जानने के लिए अलग-अलग अधिकारियों से फोन पर जानकारी लेनी पड़ती थी।  

नोडल अफसरों को मिलेगा नया डैशबोर्ड-  

यूसीसी पोर्टल की कार्यप्रणाली में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) बदलाव की प्रक्रिया में जुटी है। आईटीडीए की निदेशक नितिका खंडेलवाल ने बताया कि नोडल अफसरों के लिए एक विशेष डैशबोर्ड तैयार किया जा रहा है, जिससे वे अपने जिले की प्रगति को आसानी से देख सकेंगे।  

यूसीसी पोर्टल की निगरानी होगी और मजबूत-  

यूसीसी पोर्टल की निगरानी को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग से लेकर गृह विभाग तक रोजाना आवेदनों और उन पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट ली जा रही है। इस बदलाव से प्रशासनिक कामकाज में तेजी आएगी और नोडल अफसरों को सूचनाएं जुटाने के लिए अलग-अलग अधिकारियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।  

नए बदलाव से न केवल प्रशासनिक प्रक्रिया आसान होगी, बल्कि यूसीसी से जुड़े कार्यों की पारदर्शिता और दक्षता भी बढ़ेगी।