• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

भारतीय वांग्मय एवं कालक्रम किन्नर दर्शन का विमोचन

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

पटना, 2 मार्च.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने दक्षिण बिहार के संघचालकों और संघ के स्वयंसेवकों से बातचीत की. उन्होंने संघ के शताब्दी वर्ष के निमित्त संघ की योजनाओं की जानकारी दी. सरसंघचालक जी से स्वयंसेवकों ने अपनी जिज्ञासा का समाधान भी प्राप्त किया.

सुबह से दो सत्रों में बैठक हुई. उन्होंने प्रथम सत्र में दक्षिण बिहार के संघचालकों से बातचीत की. दूसरे सत्र में प्रांत के चयनित स्वयंसेवकों से वार्तालाप किया. उन्होंने रेशमा प्रसाद द्वारा लिखित पुस्तक भारतीय वांग्मय एवं कालक्रम किन्नर दर्शन का विमोचन भी किया.