बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश
ध्वनि प्रदूषण आज हमारे समाज के लिए एक बड़ी समस्या बन चुकी है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस प्रशासन ने ध्वनि प्रदूषण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। जी हां, प्रशासन ने कई इलाकों में अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों से उन लाउडस्पीकरों को उतरवाया जो ज्यादा तेज आवाज में बज रहे थे। बता दें यह अभियान एसडीएम दीपक कुमार पाल और सीओ भास्कर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में चलाया गया और बुलंदशहर के साथ-साथ खुर्जा, सिकंदराबाद, अनूपशहर, स्याना, गुलावठी और डिबाई समेत पूरे जिले में कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार, ‘लाउडस्पीकर उतारो अभियान’ के तहत प्रशासन ने धार्मिक स्थलों से 304 लाउडस्पीकर हटवाए, जिन्हें तेज आवाज में चलाया जा रहा था। हटाए गए लाउडस्पीकर्स को बाद में मदरसों और स्कूलों को भेंट कर दिया गया। पुलिस की टीम ने शहरों, कस्बों और गांवों में अभियान चलाकर 400 से अधिक लाउडस्पीकरों की आवाज भी कम कराई और लोगों को सख्त निर्देश दिए कि लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल केवल निर्धारित ध्वनि सीमा के अंदर ही किया जाए।
एसडीएम दीपक कुमार पाल ने कहा कि यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और शासन के निर्देशों के अनुसार की जा रही है। उन्होंने साफ कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा और जहां भी नियमों का उल्लंघन पाया जाएगा, वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी।



