फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश
मात्र दो महीने और लाखों की कमाई! जी हाँ, सुनने में भले ही अटपटा लगे, लेकिन उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद निवासी किसान राकेश कुमार ने फूलगोभी की खेती से ऐसा कमाल किया है कि हर कोई हैरान है। राकेश कुमार ने जो तरीका अपनाया है, वो सुनकर आप भी कहेंगे- भाई, ये तो गेम चेंजर है” किसान राकेश कुमार फिरोजाबाद के एक छोटे से गाँव रैपुरा भीकनपुर के रहने वाले हैं। जहाँ अधिकतर किसान परंपरागत खेती में लागत और मेहनत से परेशान हैं, वहीं राकेश ने आधुनिक तरीके का प्रयोग कर मात्र दो महीने में फूलगोभी की खेती से लाखों की कमाई कर गाँव में ही नहीं, पूरे जनपद के लिए प्रेरणा बन गए हैं। राकेश कुमार साल 2007 से फूलगोभी की खेती कर रहे हैं.. उनका कहना है कि ये फसल कम लागत में अच्छा मुनाफा दे रही हैं। एक बीघा में फसल की लागत 6-7 हजार रुपये का खर्च आता है। रोपाई के बाद 55-60 दिन में फसल तैयार हो जाती है, जिससे 25-30 हजार रुपये तक की आमदनी हो जाती है। राकेश फिरोजाबाद, आगरा, शिकोहाबाद की मंडी में फसल लेकर जाते हैं। राकेश कुमार सलाह देते हुए बताते हैं कि अच्छी किस्म की वैरायटी वाले बीज का ही चयन करना चाहिए। सस्ते और खराब क्वालिटी के बीज से अच्छी इनकम नहीं होती, इसलिए अच्छे बीज को लेकर उसकी पौध तैयार करें। पौध तैयार होने के बाद खेतों में बेड विधि से इसकी रोपाई करें। एक बीघा में करीब तीस से चालीस ग्राम बीज की जरूरत होती है और नर्सरी को हल्की बरसात में ही डाला जाता है। पानी की निकासी का भी प्रबंध करना जरूरी है। आज राकेश की सफलता पूरे क्षेत्र में मिसाल बन चुकी है। उनके प्रेरित होकर दूसरे किसान भी अब आधुनिक खेती के तरीके सीख रहे हैं।



