• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

बिजनौर टू बीजिंग लव स्टोरी, चीन की सियाओ बनी भारतीय दुल्हन

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

बिजनौर टू बीजिंग लव स्टोरी, चीन की सियाओ बनी भारतीय दुल्हन 


बिजनौर:  जब प्यार होता है तो सात समंदर पार भी परवान चढ़ जाता है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया चीन की रहने वाली सियाओ ने जो पेशे से इंजीनियर हैं.  चीन की रहने वाली सियाओ और बिजनौर के अभिषेक राजपूत ने पारम्परिक हिंदू रीति -रिवाजों के साथ विवाह किया. इस अनोखे विवाह ने दो दिलों को एक रिश्ते से जोड़ दिया है.चीन सियाओ शादी के बाद अपने पति व ससुराल वालों से बेहद खुश नजर आ रही है 

कैसे पांच साल की दोस्ती प्यार में बदली 

अभिषेक मूल रूप से बिजनौर जिले के मोरना गांव का रहने वाला है. अभिषेक की मुलाकात चीन के रहने वाली सियाओ से 5 साल पहले अंगोला शहर में हुई थी. ये दोनों एक ही आईटी कंपनी 'टिस्टेक' में साथ काम करते थे. दोनों की मुलाकात कम्पनी में हुई, धीरे-धीरे दोनों में गहरी दोस्ती हो गई, फिर यह दोस्ती एक दिन प्यार में बदल गई.

परिवार की इकलौती संतान है सियाओ 

चीन के शांक्सी प्रांत के ताईयुआन शहर की रहने वाली सियाओ अपने परिवार की इकलौती संतान हैं. वीजा संबंधी समस्याओं के चलते उनके माता-पिता शादी में शामिल नहीं हो सके. सियाओ ने अकेले भारत आकर इस रिश्ते को बनाया और दोनों ने चांदपुर के मोरना गांव में धूमधाम से हिंदू रीति -रिवाजों विवाह किया 

25 सितंबर 2024 को चीन में कर चुके थे कोर्ट मैरिज 

दोनों ने सबसे पहले 25 सितंबर 2024 को चीन में कोर्ट मैरिज कर चुके थे. पर अभिषेक की इच्छा थी कि वे अपने गांव आकर परिवार और परंपराओं के अनुसार एक पारंपरिक हिंदू विवाह अपने जन्मभूमि से करें. सियाओ ने इस बात को स्वीकार किया और दोनों बिजनौर आ गए.

रीति-रिवाजों के साथ लिए सात फेरे 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस सप्ताह चांदपुर के बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह का भव्य आयोजन किया गया. शादी में बकायदा सभी रस्में पूरी की हुई,ऐसे में जब लाल जोड़ा पहने सियाओ पंचवटी मंडप पहुंची तो सभी ने उसका स्वागत किया. जब स्टेज पर वर-वधू ने एक-दूसरे को जयमाला पहनाई तो तालियों की गूंज और मुस्कुराहटों से वहां लोगों में अलग सी खुशी देखने को मिली.

गृह प्रवेश की रस्में भी निभाई गई 

हवन पूजन के बाद पारंपरिक गृह प्रवेश की रस्में भी निभाई गई. अभिषेक ने अपनी नवविवाहिता पत्नी को घर ले जाकर पूरे रीति-रिवाज से गृह प्रवेश कराया. यह उदाहरण तो कुछ ही है, इससे पहले भी अक्सर खबरों में आपने पढ़ा होगा, जब दो दिल मिलते हैं तो सरहदें मायने नहीं रखती.

06 जुलाई 2023 

चीन के योग सेंटर में ट्रेनर के सहयोगी की भूमिका निभाने वाली शान यान चांग को महाराष्ट्र के युवक राहुल हांडे से प्रेम हो गया. प्रेम का ऐसा योग जुड़ा की चीन की बेटी शादी के लिए महाराष्ट्र के अहमदनगर पहुंच गई, अब शान यान चांग व राहुल दोनों खुशहाल जीवन बीता रहे हैं, दोनों में हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह हुआ था.

19 फरवरी 2023 

हरियाणा के अवि को पेरिस में एमबीए करते हुए चीन की युवती सैंडी से प्यार हो गया था. इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हुए ही दोनों की मुलाकात हुई, एक कॉलेज की पार्टी के बाद दोनों करीब आ गए. एक दिन अवि ने सैंडी का प्रपोज कर दिया.जिस पर सैंडी ने हां कर दी. सैंडी शादी के बाद भारतीय कल्चर में पूरी तरह घुल चुकी हैं. 

इस तरह के उदाहरणों से पता चलता है कि सीमाएं प्रेम की राह में बाधा नहीं बन सकती हैं और लोग विभिन्न संस्कृतियों व देशों से भी प्यार कर सकते हैं. यह भी कहा जा सकता है कि विदेशी लोगों का दिल अक्सर भारतीयों पर आता रहा है, क्योंकि उन्हें संस्कृति और समाज की अच्छी समझ होती है, खासतौर पर हिंदू युवकों के बारे में उनकी धारणा है कि वे शिक्षित होने के साथ विनम्र होते हैं, वे स्त्रियों का सम्मान करना व प्रसन्न रखना जानते हैं और बहादुर भी होते हैं.