उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार लगातार जनता के पक्ष में काम करती आ रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ऐसे कई अहम निर्णय ले चुके है जिसका सीधा लाभ जनता को मिल सकें। इसी दिशा में सरकार ने दिव्यांगों और पूर्व सैनिकों के लिए बड़ा फैसला लिया है। जी हां महिलाओं की तरह अब दिव्यांगों और पूर्व सैनिकों को भी स्टाम्प शुल्क में छूट मिलेगी। बता दें मुख्यमंत्री ने एक बैठक में यह निर्णय लिया और कहा कि यह कदम राहत और सम्मान देने की दिशा में लिया गया हैं। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश जारी किया कि अब पूरे प्रदेश में 20 हजार रुपये से अधिक के निबंधन शुल्क के लिए ई-भुगतान अनिवार्य होगा, ताकि फर्जीवाड़े पर रोक लग सके, साथ ही साथ आधार प्रमाणीकरण की सुविधा और ई-पंजीकरण प्रणाली लागू करने के आदेश भी दिए गए। इसके साथ ही छोटे और मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए 10 साल तक की अवधि वाले किराएनामे पर स्टाम्प शुल्क और पंजीकरण शुल्क में छूट दी जाएगी। योगी सरकार का यह निर्णय दिव्यांगजनों, पूर्व सैनिकों और आम जनता के लिए राहत और नई उम्मीद लेकर आया है।