• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

गोंडा से लखनऊ आकर शुरू किया फूड स्टार्टअप, आज हो रही लाखों की कमाई

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

कहते हैं कि जो विपरीत परिस्थितियों को भी अपने अनुकूल बना लेता है वही जीवन में असली हीरो होता है। कुछ ऐसी ही कहानी है गोंडा से आए लखनऊ में फूड बिजनेस करने वाले सिंधी ब्रदर्स पवन और उनके भाई की जिन्होंने कम संसाधनों में एक फूड स्टार्टअप शुरू किया और आज लाखों के स्वामी बन गए है।

निराशा
से आशा और असफलता से सफलता तक कई रुकावटों ने उनका मार्ग रोकने की कोशिश की। सिंधी ब्रदर्स ने सबका सामना किया और फर्श से अर्श तक की यात्रा पूरी की। आपको बता दें कि वर्ष  2016 में रोजगार की तलाश में गोंडा से लखनऊ आए पवन और उनके भाइयों ने लखनऊ की भोजन संस्कृति देखकर फूड बिजनेस करने का निर्णय लिया।

शुरुआत
में सभी भाइयों ने मिलकर एक फूड स्टॉल बनवाया और बाहर से कारीगर बुलाकर फास्ट फूड का आइटम बेचना शुरू किया। फिर उन्होंने फास्ट फूड आइटम स्वयं बनाने का निर्णय लिया। वे बताते हैं कि धीरे-धीरे हमारे बनाए हुए आइटम लोगों को इतना पसंद आने लगे कि जल्द ही हमारा व्यापार आसमान की बुलंदियों तक पहुंचने लगा।

पवन
बताते हैं कि उनके पास चाइनीज आइटम की विभिन्न वेराइटीज हैं, जिनमें बर्गर, चाऊमीन, वेज केएफसी और मोमोज शामिल हैं और लोगों को ये आइटम इतना पसंद आते हैं कि इसे खाने के लिए लोग दूरदराज से यहां आते हैं और लंबा इंतजार भी करते हैं। सिंधी ब्रदर्स ने साबित कर दिखाया कि यदि व्यक्ति में हिम्मत, जुनून और सही प्लैनिंग हो तो फिर उसे कामयाब होने से कोई रोक नहीं सकता।