कूड़ा निस्तारण की जानकारी देकर लोगों को जागरूक व रोजगार बनाया जा रहा हैं। ऐसे ही कैंट बोर्ड ने प्रतिदिन के कचरे के समाधान के लिए MRF सेंटर शुरू किया गया है। यहां प्रतिदिन डोर टू डोर कूड़ा गाड़ी से लगभग 5 टन गीला-सूखा कूड़ा लाया जाता है। वैज्ञानिक तरीके से सूखे कूड़े की छंटाई व कम्पोजिंग पिट में गीले कूड़े से जैविक खाद तैयार होती है। जिससे 15 लोगों को रोजगार मिला है।
CEO जाकिर हुसैन की उपस्थिति में सहायक पियूष गौतम और सफाई अधीक्षक बीके त्यागी ने कूड़ा निस्तारण की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि सदर, आबुलें क्षेत्र से 5 टन गीला और सूखा कूड़ा एकत्र करते हैं। एकत्र सूखे कूड़े की छंटाई, सफाई व कटाई के लिए फटका जाता हैं और गीले कूड़े से खाद बनाने के लिए कम्पोस्टिंग पिट है।
कूड़े से जूता-चप्पल, बोतल, कांच, लोहा जैसी चीजों को अलग से छंटाई करते हैं और कागज-गत्ता अलग से छांटकर इसके मशीन से बंडल बनाते हैं। इस पहल से जहाँ क्षेत्र के कूड़े का ठीक से निस्तारण हो रहा है वहीँ निस्तारण से जुड़े लोगों को रोजगार भी मिल रहा है।