• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

काशी के मणिकर्णिका घाट पर चला स्वच्छता अभियान,मां गंगा के संरक्षण हेतु जन भागीदारी निभाने का किया आग्रह

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

गंगा किनारे मणिकर्णिका मोक्ष धाम महाश्मशान पर  पसरी गंदगी को नमामि गंगे ने रविवार को श्रमदान करके हटाया।  इस दौरान नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक ने लाउडस्पीकर से लोगों से मलबा एवं अन्य गंदगी को गंगा में न डालने की अपील की। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गंगा किनारे जगह-जगह पड़े कूड़े-कचरे को कूड़ेदान तक पहुंचाया गया।

घाटों पर श्रमदान के बाद वहां मौजूद आम लोगों को गंगा और घाटों को स्वच्छ रखने की अपील की गई.वहींनमामि गंगे काशी क्षेत्र संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि हमें भी प्रकृति को प्रदूषण मुक्त करना होगा। माता की तरह हितकारिणी नदियों की स्वच्छता बनाए रखनी होगी ताकि हम आने वाली पीढ़ियों को हरा भरा वातावरण दे सकें। इसके लिए समूचे समुदाय को एकजुट होकर एकसूत्र में बंध कर आगे बढ़ना होगा।