• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

नंदा देवी महोत्सव में दिखे लोक संस्कृति के रंग, छात्रों ने छोलिया-झोड़ा-चांचरी में बांधा समां

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

कुमाऊं में नंदा महोत्सव की धूम रही. तमाम नंदा देवी के मंदिरों में मां नंदा सुनंदा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मां नंदा सुनंदा से मन्नतें मांगी. इस मौके पर रानीखेत में नंदा महोत्सव समिति की ओर से सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई. जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया गया. रानीखेत नंदा देवी मंदिर परिसर के मैदान में अंतर विद्यालयी लोक नृत्य प्रतियोगिता के तीनों वर्गों में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं. देर शाम तक चली प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने छोलिया, झोड़ा, चांचरी आदि लोक नृत्य प्रस्तुत किए. इस अंतर विद्यालयी लोक नृत्य प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल ने प्रथम, केपीएस हिमालयन पब्लिक स्कूल ने द्वितीय और चिल्ड्रन एकेडमी सौनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.