नोएडा प्राधिकरण और इस्कॉन मंदिर के संयुक्त प्रयासों से सेक्टर-49 के लेबर चौक पर 'कम्युनिटी किचन' का शुभारंभ किया गया। इस पहल के तहत निर्माण श्रमिकों और दैनिक मजदूरों को फ्री और अच्छा भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी शुरुआत सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने की। उन्होंने श्रमिकों को पूरी, सब्जी और हलवा परोसा। साथ ही सीईओ ने श्रमिकों से इस पहल से संबंधित प्रतिक्रिया भी ली, जिसकी उन्होंने काफी सराहना की।
नोएडा सीईओ डा. लोकेश एम ने स्वयं वर्करों को पूरी, सब्जी और हलवा परोसा। यहां पर आज लगभग 488 वर्करों ने भोजन किया। इस दौरान सीईओ ने वर्करों से कम्युनिटी किचन से संबंधित फीडबैक भी लिया। नोएडा प्राधिकरण की इस पहल की श्रमिकों द्वारा काफी सराहना की गयी। इस दौरान श्रमिकों ने कहा कि जीवन रक्षा के लिए भोजन अति आवश्यक है। जिसका जुगाड़ नोएडा प्राधिकरण एवं इस्काॅन मंदिर ने कर दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि कम्युनिटी किचन में लोग अपने परिवार के साथ जन्मदिन, पुण्य तिथि और शादी की वर्षगांठ पर आ सकेंगे और अपनी इच्छानुसार इस रसोई में योगदान कर सकेंगे। किचन प्रबंधन द्वारा प्रत्येक कार्यक्रम का एक डेटाबेस बनाया जाएगा। उन्होंने ने कहा कि जो लोग अन्न दान करना चाहते हैं, वे अपना योगदान दे सकते हैं। निर्धारित तिथि पर वे स्वयं या उनके परिवारजन आकर यहां भोजन वितरण में सहयोग कर सकेंगे।