नौजवान जब जागता है, जागरूक होता है, तब परिवर्तन होता है. पूरे देश में धर्मांतरण और लव जिहाद हिन्दू धर्म और संस्कृति को चुनौती दे रहा है. राष्ट्र प्रेमियों, देशभक्तों की आशाएं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हैं. जब-जब हिन्दू संस्कृति पर, हिन्दू मान बिंदुओं, आस्था पर चोट होती है, कुठाराघात होता है. तब बजरंग दल का नौजवान खड़ा होता है.ये विचार बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज जी ने प्रयागराज में चल रहे माघ मेला शिविर में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के दो दिवसीय लखनऊ क्षेत्र के कार्यकर्ता चिंतन वर्ग को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये.
उन्होंने कहा कि अयोध्या में जब कारसेवकों पर हमला होता है तो बजरंग दल का नौजवान खड़ा होता है. अमरनाथ की दर्शन यात्रा रूकती है तो बजरंग दल का कार्यकर्ता खड़ा होता है. गौ माता की रक्षा के लिए बजरंग दल का कार्यकर्ता संघर्ष करता है. लव जिहाद से संघर्ष बजरंग दल का कार्यकर्ता करता है. जब-जब इस राष्ट्र और संस्कृति पर संकट के बादल छाए हैं, बजरंग दल के पराक्रम से संकट के बादल छंटे है. बजरंग दल अपनी स्थापना से आज तक प्रभु श्री राम के भक्त हनुमान जी को अपना आदर्श मानकर जैसे हनुमान जी ने भगवान राम के लिए उस समय-परिस्थिति के अनुसार बिना कुछ आशा के कार्य किया. वैसे ही बजरंग दल के कार्यकर्ता हिन्दू संस्कृति के लिए निरंतर लगे रहते हैं. बजरंग दल का कार्य सेवा, सुरक्षा और संस्कार का है. उन्होंने आगे कहा कि सभी को भारत माता का, गौ माता का, गंगा माता का सम्मान करना होगा. दुनिया का ऐसा कोई भी देश नहीं है, जहां पर वहां के धर्म का सम्मान ना होता हो.