ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में गोवंश और मांस तस्करी के 15 दिनों में तीन बड़े मामले देखने को मिले, इन घटनाओं से क्षेत्र के हिन्दू समाज में रोष व्याप्त हो गया, गुरुवार को हिन्दू संगठनों ने प्रदर्शन किया और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर एसी घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की ऐसा नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी
जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ADM और पुलिस विभाग को जाँच करने के निर्देश दिये, हिन्दू संगठनों के बताया की दादरी थाना क्षेत्र के कोल्ड स्टोरेज में बहुत लम्बे समय से गोवंश के मांस को बेचा जा रहा है
इससे हिन्दू समाज की भावनाए आहत हो रही है और समाज में रोष बढता जा रहा है, यह रोष आगे जाकर कोई बड़ा रूप न ले इसके पहले इस प्रकार की घटनाए पर रोक लगाने की जरूरत है.
हाल ही में बीटा 2 कोतवाली क्षेत्र में गोवंश की एक बड़ी तस्करी को पुलिस में पकड़ा है जिसमें एक ट्रक से 21 गोवंश बरामद हुए है जिसमें 13 मृत और बाकी जीवित गौ मिली है.
एडीसीपी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपितों की पहचान शंकर कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद हरियाणा के अंशय सिंगला व गांव बडकल सूरजकुंड फरीदाबाद के जमीन के रूप में हुई है। दोनों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ ने आरोपितों ने बताया कि वह गोवंशियों को मेरठ ले जा रहे थे। जीवित सात गोवंशियों को सूरजपुर स्थित सुदामा गोशाला व एक गोवंशी को उपचार के लिए सेक्टर 94 स्थित पशु चिकित्सा अस्पताल भेजा गया।
मृत गोवंशियों के शव को गड्ढा खोदकर दबाने के बाद गो-सेवक मोनू गुर्जर व विकास कसाना की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की।