वन और वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर आज से देशभर में 1 से 7 अक्टूबर तक वन्यजीव सप्ताह 2023 मनाया जा रहा है.कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और वाइल्ड लाइफ आर्ट गैलरी ट्रस्ट के माध्यम से वन एवं वन्यजीवों को बचाने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया. जिसके तहत बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. साथ ही लोगों को वन और वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया.
कॉर्बेट पार्क कार्यालय से शुरू हुई जागरूकता रैली रामनगर होते हुए ढिकुली क्षेत्र में समाप्त हुई. वहीं, वन्यजीव बने स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी का रामनगर शहर में घूमकर वापस डिग्री कॉलेज में समापन हुआ. स्कूली छात्र सुख रावत ने फूलों को न तोड़ने का संदेश दिया. जबकि, टाइगर बने सुजल ने कहा कि वन और वन्यजीव हमारे लिए अहम हैं. हमें उन्हें बचाना चाहिए.