विश्व प्रसिद्ध चारधाम के
कपाट खोलने की तिथि घोषित की जा चुकी है. 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। अगर श्रद्धालु किसी कारणवश चारधाम यात्रा पर
नहीं जा पाएं तो वे घर बैठे गंगोत्री धाम की आरती का दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए
धाम में कैमरे लगाए जा रहे हैं। जिससे गंगा आरती का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
केंद्र सरकार की प्रसाद
योजना के तहत चारों धामों में सौंदर्यीकरण समेत कई अन्य विकास कार्य किए जा रहे
हैं। इसी योजना के तहत चारों धामों में पर्यटन विभाग उच्च स्तर के कैमरे भी लगाने
जा रहा है। जिससे धामों में होने वाली आरती और अन्य धार्मिक अनुष्ठान श्रद्धालु घर
बैठे देख सकें।