• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

सपा सांसद अफजाल अंसारी के विवादित बयान पर मुकदमा दर्ज, महाकुंभ को लेकर की थी अमर्यादित टिप्पणी

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

गाजीपुर

- प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर उन्होंने ऐसी टिप्पणी की, जिससे सनातन धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाएँ आहत हुईं

- इस मामले में गाजीपुर जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देव प्रकाश सिंह की शिकायत पर शादियाबाद थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है  

समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अफजाल अंसारी एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर कानूनी मुश्किलों में घिर गए हैं। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर उन्होंने ऐसी टिप्पणी की, जिससे सनातन धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाएँ आहत हुईं। इस मामले में गाजीपुर जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देव प्रकाश सिंह की शिकायत पर शादियाबाद थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।  

क्या है पूरा मामला? 

शिकायतकर्ता देव प्रकाश सिंह ने बताया कि 12 फरवरी की शाम शादियाबाद चौराहे पर संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का जन्म उत्सव मनाया जा रहा था, जिसमें सांसद अफजाल अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने महाकुंभ पर टिप्पणी करते हुए कहा—  

"श्रद्धा के इस पर्व पर मान्यता है कि संगम तट पर नहाकर व्यक्ति पवित्र हो जाएगा, पाप धुल जाएगा। अगर पाप धुल जाएगा तो मतलब आगे बैकुंठ जाने का रास्ता खुल जाएगा। जो आलम दिख रहा है, उससे लग रहा है कि नरक में तो कोई बचेगा ही नहीं। नरक में कोई बचेगा नहीं और उधर (बैकुंठ में) हाउसफुल हो जाएगा।"  

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सांसद अंसारी ने अपने पद की गरिमा के विपरीत जाकर यह बयान दिया, जिससे हिंदू धर्म को मानने वालों की धार्मिक भावनाएँ आहत हुई हैं।  

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान-  

यह पहली बार नहीं है जब अफजाल अंसारी महाकुंभ और साधु-संतों को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। इससे पहले भी उन्होंने कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, "अगर कुंभ मेले में एकाध मालगाड़ी गांजा भेजवा दिया जाए तो उसकी भी वहाँ खपत हो जाएगी।" इस बयान के चलते भी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।  

धार्मिक भावनाएँ आहत करने का मामला दर्ज-  

शिकायत के आधार पर शादियाबाद पुलिस ने अफजाल अंसारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 और 253(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। ये धाराएँ धार्मिक भावनाएँ आहत करने और भड़काऊ बयान देने से संबंधित हैं।  

विवादों में घिरे सांसद-  

अफजाल अंसारी पहले भी अपने बयानों के कारण विवादों में रहे हैं। उनके ताजा बयान से प्रदेश में राजनीतिक हलचल मच गई है। हिंदू संगठनों ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।