उत्तराखंड के अल्मोड़ा में
जिले में गुरुवार 13 मई को जंगल की आग का तांडव देखने को मिला. यहां वनाग्नि की
चपेट में आने से वन विभाग के चार कर्मचारियों की मौत हो गई. 4 वनकर्मियों की
मृत्यु पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुःख प्रकट किया है। झुलसे चार
अन्य वनकर्मियों को तत्काल हल्द्वानी बेस अस्पताल मे इलाज चल रहा है, जिन्हें ऋषिकेश एम्स लाने
की तैयारी चल रही है। इनमें एक घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है।
सीएम ने बताया कि इस हादसे
में झुलसकर घायल होने वाले चारों वन्य कर्मियों को तत्काल हल्द्वानी बेस अस्पताल
में एयरलिफ्ट करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. गंभीर घायलों को आवश्यकतानुसार
उपचार हेतु हल्द्वानी से एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश मुख्यमंत्री
धामी ने दिए. इसके साथ-साथ मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए की अनुग्रह धनराशि दिए जाने के निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने दिए है. शुक्रवार को फैसला लिया गया है कि चारों लोगों को दो
एयर एंबुलेंस से एम्स दिल्ली शिफ्ट किया जाएगा.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह
धामी के विशेष सचिव पराग मधुकर धकाते ने बताया कि घटना पर शासन पूरी नजर रखे हुए
है. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार घायल कर्मियों को एयरलिफ्ट कर हल्द्वानी अस्पताल
लाया जा रहा है. वहीं, मृतकों का आज ही पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.