• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

यूपी में मानसून का काउंटडाउन शुरू, जानिए- आपके जिले-शहर में कब शुरू होगी झमाझम बारिश

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के कारण लोगों को मानसून का बेसब्री से इंतजार है उत्तर प्रदेश में मानसून जून के अंत में प्रवेश करता है. लेकिन, इस बार मानसून 18 जून को यूपी में एंट्री ले सकता है. ऐसी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वैसे भारत में तो मानसून अपने निर्धारित समय से एक दिन पहले केरल में एंट्री कर चुका है. आमतौर पर देश में मानसून के एंट्री करने की तिथि 31 मई रहती है लेकिन इस बार 30 मई को ही केरल में मानसून आ चुका है.  उत्तर प्रदेश में मानसून की बात की जाए तो यहां मानसून पश्चिम बंगाल के रास्ते बिहार होते हुए गोरखपुर से एंट्री करता है. फिलहाल अभी बंगाल में मानसूनी हलचल कम दिख रही है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश में मानसून की गतिविधियां भी ना के बराबर हैं. गोरखपुर में औसत मानसून की एंट्री की तारीख 18 जून है. इस बार भारत में 1 दिन पहले से ही मानसून सक्रिय है, जिसको लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि 18 जून के आसपास ही गोरखपुर में मानसून की एंट्री हो सकती है.

इसके अनुसार 18 से 20 जून के अंदर गोरखपुर कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, बस्ती, मऊ, देवरिया, बलिया, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर में मानसून प्रवेश कर सकता है. धीरे-धीरे या मानसून पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ेगा. 20 से 25 जून के बीच मानसून गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, अयोध्या, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, मिर्जापुर इलाकों से होता हुआ लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, हमीरपुर के रास्ते पश्चिम की ओर आगे बढ़ेगा. 27 जून तक मानसून फर्रुखाबाद, मैनपुरी, कासगंज, बदायूं, बरेली, रामपुर, संभल, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, सहारनपुर होते हुए दिल्ली की ओर बढ़ेगा.श्चिमी दिशा में आगे बढ़ते हुए 23 जून को प्रदेश की राजधानी लखनऊ एवं 27 जून तक सम्पूर्ण प्रदेश को आच्छादित करते हुए दिल्ली तक पहुंचता है.