अलीगढ़
के छर्रा में हैल्थ एटीएम शुरू हो गया है। इससे 3 से 5 मिनट में 50 से
अधिक पैरामीटर्स, विजन,
प्रोटीन, यूरिन, टैम्परेचर, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल, ईसीजी, ब्लड ऑक्सीजन की कम कीमत पर जांचे हो सकेंगी। हैल्थ एटीएम एक दिन में 100 तक मरीजों की जांच कर
सकेगा। हैल्थ एटीएम की स्थापना से जनसामान्य को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य
जांच में आसानी होगी। हैल्थ एटीएम से घर के पास ही 50 प्रकार की
चिकित्सकीय जांच हो सकेंगी। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को हैल्थ एटीएम का विशेष
फायदा होगा, जो आर्थिक तंगी के चलते अपना स्वास्थ्य परीक्षण नहीं करा पाते।
मुख्य समाचार
अलीगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में लगा पहला हैल्थ एटीएम, ATM पर होगी प्रोटीन, यूरिन, बीपी, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल की जांच
-
Share: