उत्तराखण्ड के हर घर की चौखट में
आपको उत्तराखंड की लोक कला ऐपण देखने को मिल जाएगी. अब नैनीताल की शिव शक्ति
महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा ऐपण से कई उत्पादों को बनाया जा रहा है. ऐसे में
उनके द्वारा बनाई गई ऐपण की घड़ी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
ऐपण को मॉडर्न रूप देने वाली संजू रजवार के समूह का नाम शिव शक्ति स्वयं
सहायता समूह है. उनके समूह से कुल 6 महिलाएं जुड़ी हुई हैं. समूह की महिलाओं द्वारा ऐपण
को मॉडर्न रूप देकर स्वरोजगार किया जा रहा है. जिससे महिलाओं को रोजगार तो मिल ही
रहा है साथ ही देश विदेशों तक कुमाऊं की संस्कृति पहुंच रही है. उन्होंने बताया की
उनके बनाए उत्पाद भारत के विभिन्न राज्यों समेत कोरिया तक जा चुके हैं. समूह की महिलाएं
कई उत्पाद तैयार कर रहीं हैं. लेकिन उनके द्वारा बनाई गई ऐपण घड़ी बेहद खास है.
पूरी तरीके से ऐपण से सजाई गई इस घड़ी को लोग बेहद पसंद करते हैं. जिसकी कीमत
मात्र 600 रुपए है. इसके अलावा ऐपण कला की झलक आपको उनके कप प्लेट, केतली, फ्रिज मैग्नेट, टी कोस्टर, फ्लैग, और होम डेकोर के
आइटम्स में मिल जाएगी.