• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

विदेशी फिल्मस्टार ने काशी में किया पिंडदान, सनातन की राह चल रहा विश्व

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

थाईलैंड के फेमस फिल्मस्टार आटिचार्ट चुनमनंनत और उनकी मां साकरिक ने वाराणसी में पिंडदान किया। आटिचार्ट की मां साकरिक ने नमो घाट पर मुंडन कराने के बाद तर्पण किया।12 थाई नागरिक वाराणसी पहुंचे। इनमें थाई संत बड़ी मां यानरावी के साथ विदेशी साधु संत और उनके अनुयायी भी शामिल हैं। नमो घाट पर पिंडदान करने के बाद पूरा दल सारनाथ के लिए निकल गया। 


अपने बालों का तर्पण कराने वाली साकरिक ने कहा कि पहली बार बेटे को लेकर वाराणसी आई हूं। हम अपने जीवन में हिन्दू रीति का पालन करते हैं। यहाँ गंगा तट पर आकर जो आध्यात्मिक सुख और शांति की प्राप्ति हो रही है। वह आज से पहले कभी नहीं हुआ। आज मुझे खुशी है कि हमने अपने पितरों का मां गंगा के तट पर तर्पण किया। साकरिक ने कहा आज पूरी दुनिया हिन्दू रीति-रिवाज को अपना रही है। वे ही नहीं, बल्कि थाईलैंड में भी भारी संख्या में लोग सनातन धर्म का पालन करते हैं और उसका प्रचार-प्रसार करते हैं।  न केवल आटिचार्ट और साकरिक बल्कि उन जैसे करोड़ों विदेशी हैं जो पिछले कुछ वर्षो में सनातन की शरण में आएं हैं और स्वयं के जीवन को भ बदला है।