• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

अमर शहीदों के नाम पर होंगी रुद्रप्रयाग की ये चार सड़कें

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उत्तराखण्ड सैनिकों का राज्य है, यहाँ कि जनसँख्या का लगभग 10 प्रतिशत भाग सैनिकों, पूर्व सैनिकों एंव उनके आश्रितों का है, इसलिए यह हमारा प्रथम कर्तव्य है कि देश की सीमाओं की रक्षा तथा देश की संप्रभुता एवं अखण्डता बनाये रखने के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिक सपूतों सदैव सम्मान करें...

 

इसी क्रम में रुद्रप्रयाग जनपद में विभिन्न सरकारी संस्थानों का नाम शहीदों के नाम पर किए जाने के लेकर पहल की गई है...जिसके लिए जनपद मुख्यालय पर अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक को आयोजित किया गया था.. बैठक के दौरान जनपद के चार वीर शहीदों का नाम अलग-अलग मोटर मार्गों पर करने के लिए पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग जखोली खंड को निर्देशित किया गया है...

इस सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएमजीएसवाई की सड़क अखोड़ी-भणज मोटर मार्ग राइफलमैन शहीद हुकम सिंह का नाम पर किया जाना प्रस्तावित है...इसी तरह पीएमजीएसवाइ द्वारा निर्मित सौरगढ़-चोपड़ा-भटगांव-बावई मोटर मार्ग का नाम राइफलमैन शहीद कर्मेंद्र सिंह के नाम पर, पीएमजीएसवाई की अन्य सड़क कोटखाल-जागतोली मोटर मार्ग राइफलमैन शहीद पूरण सिंह नेगी तथा घत्ती-खरगेड़ मोटर मार्ग का नाम राइफलमैन शहीद मदन सिंह के नाम पर किया जाना है...

प्रशासन की इस पहल से युवा पीढ़ी को एक सकारात्मक संदेश जाएगा साथ ही इन वीर बलिदानियों से प्रेरणा लेकर देश के लिए हमेशा संकट के समय बलिदान के भाव का निर्माण होगा.