नजीबाबाद। ग्राम पंचायत मोहम्मद अलीपुर परमा में निराश्रित गोवंश के लिए गोशाला निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह गोशाला मनरेगा योजना के अंतर्गत बनाई जाएगी, जिसमें लगभग 10 लाख रुपये की लागत आएगी।
50 गोवंश की क्षमता वाली गोशाला -
खंड विकास अधिकारी दीपक तेवतिया ने बताया कि गोशाला की क्षमता करीब 50 निराश्रित गोवंश की होगी। इसके लिए ग्राम पंचायत में भूमि का चयन कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
मनरेगा तकनीकी सहायक सुशील कुमार ने निर्माण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गोशाला में 60 मीटर लंबाई और छह मीटर चौड़ाई का टिनशेड बनाया जाएगा। इसके साथ ही 30 मीटर लंबा और 10 मीटर चौड़ा सीसी प्लेटफॉर्म और गोशाला से संबंधित नाले का निर्माण भी कराया जाएगा। वर्तमान में नींव की खोदाई का काम चल रहा है।
ब्लॉक की अन्य गोशालाएं -
नजीबाबाद ब्लॉक में पहले से ही पांच अन्य ग्राम पंचायतों में गोशालाएं स्थापित हैं, जिनमें कुल मिलाकर 845 निराश्रित गोवंश के लिए व्यवस्था है।
• फरजपुर गोशाला: 379 पशु क्षमता।
• जालपुर गोशाला: 210 पशु क्षमता।
• जालबपुर गुदड़ गोशाला: 141 पशु क्षमता।
• गूढ़ा गोशाला: 55 पशु क्षमता।
• समीपुर गोशाला: 10 पशु क्षमता।
सरकार की पहल -
गोशालाओं का निर्माण निराश्रित गोवंश की देखभाल और संरक्षण के उद्देश्य से किया जा रहा है। मोहम्मद अलीपुर परमा में निर्माणाधीन यह गोशाला न केवल पशुओं को आश्रय प्रदान करेगी, बल्कि ग्राम पंचायत में स्वच्छता और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में भी योगदान देगी।