मेरठ। पश्चिम उत्तर प्रदेश सब एरिया की ओर से अब्दुल हमीद सैनिक इंस्टीट्यूट में नौवें वेटरन्स-डे पर एक भव्य वेटरन्स रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके आश्रितों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पश्चिम यूपी सब एरिया जीओसी वूदेव परिदा और अन्य सैन्य अधिकारियों ने गुब्बारे उड़ाकर किया।
भूतपूर्व सैनिकों को जीओसी ने दिए सुझाव -
जीओसी वूदेव परिदा ने उपस्थित सैनिकों और वीर नारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सेना में सेवा देने वाला व्यक्ति हमेशा एक सैनिक रहता है। उन्होंने सभी से स्वास्थ्य का ध्यान रखने, अपने यूनिट के साथ संपर्क बनाए रखने और पेंशन से जुड़ी धोखाधड़ी से सतर्क रहने की अपील की।
उन्होंने स्पर्श पेंशन पोर्टल और जीवन प्रमाण पत्र के महत्व के बारे में जानकारी दी। साथ ही, बताया कि बागपत में नई कैंटीन शुरू की गई है और जल्द ही बुलंदशहर में भी कैंटीन की सुविधा उपलब्ध होगी।
वीर नारियों का सम्मान -
कार्यक्रम के दौरान मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर, और शामली से आए भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सम्मानित किया गया। डिप्टी जीओसी निखिल देशपांडेय ने वेटरन्स का उत्साहवर्धन करते हुए उनके योगदान की सराहना की और शुभकामनाएं दीं।
महत्वपूर्ण सेवाओं की जानकारी -
कार्यक्रम में सेना अभिलेख कार्यालय, बैंक, डीपीडीओ, और जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग के प्रतिनिधियों ने भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को पेंशन समस्याओं के समाधान, रोजगार के अवसर, और अन्य सेवाओं के बारे में जानकारी दी।
आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट सेल ने सेवानिवृत्ति के बाद रोजगार के अवसरों पर प्रकाश डाला। इसके अलावा, कार्यक्रम स्थल पर कैंटीन, लैब, और चिकित्सा सुविधाएं भी प्रदान की गईं।
सेना बैंड की प्रस्तुति ने मोहा मन -
कार्यक्रम के दौरान सेना के पाइप बैंड ने शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिससे उपस्थित लोगों ने भरपूर आनंद लिया।
इस वेटरन्स-डे ने भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों के योगदान को सम्मानित करते हुए उन्हें प्रोत्साहन और आवश्यक सेवाओं की जानकारी प्रदान करने का एक मंच दिया।