मुरादाबाद के पकवाड़ा क्षेत्र में नाजिया ने घर वापसी की है। अब वह नाजिया नहीं मुस्कान हैं। उन्होंने हिन्दू युवक से विवाह कर सनातन धर्म अपना लिया है। मुस्कान ने कामेंद्र सिंह से विवाह के बाद प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है, क्योंकि मुस्कान के परिवार वालों ने पकवाड़ा निवासी युवक कामेन्द्र सिंह पर आरोप लगाया कि वह उसकी बहन को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उससे शादी की है।
वहीं इसके विपरीत नाजिया ने पाकबड़ा थाने पहुंच कर स्वयं को बालिग बताते हुए कहा कि मैंने अपनी मर्जी से कामेन्द्र से विवाह किया है और हिंदू धर्म भी स्वेच्छा से स्वीकार किया है।इस तरह दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप के बाद पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
मामले की विवेचना कर रहे एएसआई ने बताया कि युवती का न्यायालय में बयान दर्ज कराने के बाद और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इसके बाद युवती को वन स्टाप सेंटर में रखा गया है। बता दें कि नाजिया ब्यूटी पार्लर में काम करती है और उसने अपनी इच्छा से हिन्दू युवक से विवाह कर बिना किसी दबाव के सनातन धर्म अपनाया है। वहीं दोनों के विवाह का इलाके के हिन्दू प्रेमियों ने स्वागत किया है।