• अनुवाद करें: |
विशेष

पीड़ित हिन्दुओं के पक्ष में गुरुजी की सरकार से प्रार्थना

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

 संघ संस्मरण  

देश के विभाजन के बाद पाकिस्तान से हिन्दू शरणार्थी भारत में आ रहे थे, तत्कालीन भारत सरकार उन्हें भारतीय नागरिकता से वंचित कर रही थी, तब 1950 में श्री गुरुजी ने सरकार से प्रार्थना करते हुए कहा था, “सरकार से और विशेष रूप से प्रधानमंत्री से मेरी यही विनती है कि वे पाकिस्तान द्वारा की जा रही इन पशुतापूर्ण ज्यादतियों को रोकने का हल निकालें और हमारे भाई बहनों को, जो सीमा पर रहते हैं, इनसे निजात दिलाएँ। अगर हमारी नीति भ्रामक और अस्पष्ट और कमजोर होगी, तो सरकार पर आरोप होगा कि उसने डेढ़ करोड़ भारतीयों का सम्पूर्ण सर्वनाश कर दिया और इसकी प्रतिष्ठा मिट्टी में मिल जाएगी। इसके लिए पुलिस की कार्रवाई हो सकती है या इसका अर्थ यह भी हो सकता है कि सरकार मुस्लिमों को पाकिस्तान भेजें और बदले में वहाँ के हिन्दुओं को भारत ले आए। कोई न कोई कड़ी कार्रवाई तुरंत की जानी चाहिए, ताकि हमारे अपने डेढ़ करोड़ हिन्दू भाई, जिनमें हमारा ही रक्त दौड़ता है, एक सुरक्षित जीवन प्राप्त कर सकें।”  

  ।। 5 सरसंघचालक, अरुण आनंद, प्रभात प्रकाशन, प्रथम संस्करण-2020, पृष्ठ- 90-91 ।।