• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

हिन्दू युवतियों को लव जिहाद के षड्यंत्र से बचना होगा...

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

भोपाल। 

-सकल हिन्दू समाज की महिलाओं ने 25 स्थानों पर किया प्रदर्शन

-ज्ञापन सौंपकर पीड़िताओं को न्याय एवं दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग

भोपाल। सकल हिन्दू समाज की महिलाओं के प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि हिन्दू युवतियों और महिलाओं को योजनापूर्वक फंसाकर लव जिहाद का शिकार बनाने का षड्यंत्र चलाया जा रहा है। लव जिहाद कर हिन्दू परिवारों की बेटियों का धर्म परिवर्तन, शारीरिक शोषण करने, नशे की तरफ धकेलने और दूसरी लड़कियों को इसका शिकार बनाने के लिए साथ लाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। भोपाल में ही टीआईटी कॉलेज की घटना उदाहरण है।

लव जिहाद और टीआईटी कॉलेज की घटना के विरोध में शुक्रवार शाम भोपाल में प्रमुख 25 स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने मौके पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को कलेक्टंर के नाम ज्ञापन सौंपकर टीआईटी कॉलेज लव जिहाद कांड के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की।

वक्ताओं ने कहा कि टीआईटी कॉलेज में मुस्लिम लड़कों द्वारा नाम छिपाकर हिन्दू लड़कियों से दोस्ती कर और फि‍र झूठे प्रेम जाल में फंसाकर उनका शारीरिक शोषण किया गया। नशे की लत लगाकर लड़कियों को दूसरी लड़कियों को लाने के लिए मजबूर किया गया। आरोपी मुसलमान लड़के लड़कियों के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वेब साइट्स पर बेचने की तैयारी कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आज हिन्दू समाज की महिलाओं और बेटियों को लव जिहाद के इस अघोषित आक्रमण से बचाने के लिए जागरूक करने की बहुत ज्यादा आवश्यकता है। यह पता होना चाहिए कि नाम पूछकर हत्या करने वाले और नाम बदलकर झूठे प्रेमजाल में फंसाने वाले एक ही मानसिकता के लोग हैं।

वक्ताओं ने कहा कि सकल हिन्दू समाज की महिलाएं लव जिहाद के षड्यंत्रों का कड़ा विरोध करती हैं। हर बेटी को जागरूक और सबल बनाना होगा, जिससे वह ऐसे झूठे प्रेम जाल में फंसने से बच सकें। हम एक भी हिन्दू बेटी को लव जिहाद का शिकार नहीं होने देंगे।

बड़ी संख्या में सम्मिलित हुईं महिलाएं

प्रदर्शन में हिन्दू समाज की महिलाएं, युवतियां एवं अन्‍य लोग बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। प्रदर्शनकारी लव जिहाद विरोधी नारे लिखे बोर्ड और भगवा ध्‍वज लिए हुई थे। प्रदर्शन कर रही महिलाएं एवं युवतियां लव जिहाद के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने और पीड़िताओं को न्याय दिलाने के नारे लगा रही थीं।

भोपाल के प्रमुख 25 स्थानों पर सकल हिन्दू समाज की महिलाओं ने प्रदर्शन किया। सभी स्थानों पर महिला वक्ताओं ने सभाओं को संबोधित किया।