• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

देहरादून: विकासनगर में ITI भवन परिसर में रातों रात बना दी अवैध मजार , CM धामी के आदेश पर आधे घंटे में ध्वस्त

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

 देहरादून के विकासनगर में आईटीआई भवन निर्माण उस समय चर्चाओं में आ गया, जब सोशल मीडिया पर निर्माणाधीन ITI भवन परिसर में अवैध मजार बनाये जाने की बाते सामने आने लगी. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद इस प्रकरण का संज्ञान लिया और जांच के बाद अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया गया. चर्चा यह रही कि आईटीआई भवन परिसर में रातोंरात अवैध रूप से मजार बनाई गई. जब इससे जुड़ी बातें सोशल मीडिया पर सामने आने लगी, तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसका संज्ञान लिया. सोशल मीडिया पर वायरल इस जानकारी की पुष्टि होने के बाद शासन और आईटीआई के अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई.

सीएम धामी ने अपने सचिव शैलेश बगौली को इस बारे में जांच कर कार्रवाई करने को कहा। सचिव श्री बगौली ने स्किल डेवलपमेंट के सचिव विजय यादव से इस बारे में जानकारी मांगी। जानकारी के अनुसार शासन स्तर से शुरू हुई पूछताछ के बाद आधे घंटे में ही इस अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया गया।