• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

वाराणसी में गाय के गोबर से चमक रही महिलाओं की किस्मत, बन रही आत्मनिर्भर

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

उत्तर प्रदेश सरकार गाय के गोबर से महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है। ग्रामीण इलाकों में गोबर से ऐसे-ऐसे सजावटी समान तैयार किए जा रहे हैं, जिसे देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है। वाराणसी में स्वयं समूह की महिलाएं लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, लाफिंग बुद्धा, दूसरे देव विग्रह के साथ डिजाइन दीप, माला, धूप और भी कई चीजें तैयार करती हैं इन सामानों को बाद में बाजार में बेचने से उन्हें पैसे मिलते हैं। इस काम के जरिये वाराणसी में अभी तक दर्जनों महिलाओं को रोजगार मिला हैमहिलाएं घर के कामकाज के बाद इस काम को समय देतीं हैं और गाय के गोबर से समान तैयार कर आत्मनिर्भर बन रही हैं।

इन आत्मनिर्भर महिलाओं में से एक हैं पिंडरा ब्लॉक की रहने वालीं गायत्री देवी, जिनकी किस्मत गाय के गोबर से चमक गई हैगायत्री इस काम के जरिए हर दिन लगभग 500 रुपये कमा रही हैं इसके अलावा, स्वयं सहायता समूह की 15 महिलाओं को भी उन्होंने रोजगार देकर आत्मनिर्भर बना दिया है