नागपुर महानगर घोष कक्ष का उद्घाटन
नागपुर महानगर घोष विभाग कक्ष एवं कार्यालय का उद्घाटन
20 मई शाम को संपन्न हुआ। कक्ष में नागपुर महानगर घोष वादकों द्वारा पुराने समय से वादन किए गए वाद्यों को प्रदर्शित किया गया है। इनमें सुप्रानो, ट्रैंबोल, शहनाई, पिकोलो, कॉल ट्रंपेट, कोर्नेट समेत वंशी, वेणु, नागांग, स्वरद, तूर्य, शंख, चर्म का आनक, पणव, अन्य ताल वाद्य, उपवितक, घोष दंड, एवं महत्वपूर्ण वस्तुएं प्रदर्शित की गई हैं।
रा. स्व. संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांतरंजन जी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कक्ष का उद्घाटन किया। समारोह में महल संघ कार्यालय प्रमुख अजय जी जलतारे, महानगर संघचालक राजेश जी लोया सहित अन्य कार्यकर्ता, ज्येष्ठ वादक, बाल एवं तरुण वादक भी उपस्थित रहे।
कक्ष में वाद्य रखने के लिए सुसज्ज व्यवस्था, महानगर के घोष के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी एवं वादन की अनुभूति का कक्ष (Experience Centre), अनेक वाद्यों की लिपी एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध हैं।
#RSS #ExperienceCentre #prernamedia #prernanews #आरएसएस #नागपुर #संघचालक #घोष #स्वांतरंजन