• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

तीन दिवसीय ‘काशी शब्दोत्सव’ का शुभारंभ, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और गीतकार मनोज मुंतशिर होंगे सम्मिलित

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

वाराणसी के सिगरा स्थित रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 10 से 12 फरवरी तक काशी शब्दोत्सव कार्यक्रम का आयोजन शुरू हुआ। भारत की कई सम्मानित हस्तियों के साथ केरल में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं। गीतकार मनोज मुंतशिर भी शिरकत करेंगे। चाणक्य धारावाहिक से पहचान बनाने वाले डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार काशी शब्दोत्सव काशी की परंपरा और कला संस्कृति का आयोजन है। कार्यक्रम समाज को ज्ञान का अमृत प्रदान करेगा। वैचारिक संवाद के माध्यम से समाज को एक नया आयाम मिलेगा। काशी शब्दोत्सव के माध्यम से लेखकों, विचारकों को इस आयोजन में लाने का प्रयास होगा। भारत में आयोजित जी-20 सम्मेलन के बैठक के मद्देनजर वसुधैव कुटुंबकम को ध्यान में रख तीन दिनों तक कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ हरेंद्र राय ने बताया कि काशी शब्दोत्सव समाज सही दिशा देने का कार्य करेगा। विश्व संवाद केंद्र में कार्यक्रम को लेकर मंथन भी काफी हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी आयोजन प्रसारित होगा।