शाहजहांपुर,यूपी
यूपी के शाहजहांपुर में भारतीय वायुसेना ने गंगा एक्सप्रेस-वे पर अपना दमखम दिखाया। 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी पर जगुआर, मिराज जैसे 15 लड़ाकू विमानों ने आंधी-तूफान के बीच 'टच एंड गो' किया। सबसे पहले C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान ने एक्सप्रेस-वे पर 'टच एंड गो' किया। इसके बाद जगुआर, मिग और राफेल विमानों ने एक साथ आसमान में करतब दिखाए।
भारत - पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच, यूपी के शाहजहांपुर में भारतीय वायुसेना ने गंगा एक्सप्रेसवे पर अपना दम दिखाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया है, जी हां वायुसेना ने 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी पर मिराज, राफेल और जगुआर जैसे लड़ाकू विमानो ने आंधी-तूफान के बीच लैंडिंग और टेक-ऑफ का प्रदर्शन किया है। बता दे सबसे पहले AN-32 लड़ाकू विमान ने एक्सप्रेस-वे पर 'टच एंड गो' किया, फिर दूसरे विमान ने एक्सप्रेस-वे पर लैंड किया। इस अभ्यास में राफेल, सुखोई, मिराज-2000, मिग-29 और जगुआर जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों ने लैंडिंग-टेकऑफ की रिहर्सल करके अपने शक्ति का प्रदर्शन किया, और अब रात में भी यही अभ्यास होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहजहांपुर में बनाई गई यह हवाई पट्टी देश की पहली हवाई पट्टी है, जहां वायुसेना के लड़ाकू विमान रात में भी उतर सकेंगे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से हवाई पट्टी के दोनों किनारों पर 250 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
आपको बता दे की गंगा एक्सप्रेस-वे UP का चौथा ऐसा एक्सप्रेस-वे है, जिसमें हवाई पट्टी है। यह रात में लैंडिंग की क्षमता वाला देश का पहला एक्सप्रेस-वे है। यह एक्सप्रेस-वे 36,230 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। यह 594 किलोमीटर लंबा है, जो मेरठ से प्रयागराज तक बन रहा है। उत्तर प्रदेश अब देश की रक्षा शक्ति का नया आधार बनता जा रहा है। पहले उन्नाव के (आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे), सुल्तानपुर के (पूर्वांचल एक्सप्रेसवे) और इटावा के (बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे) के बाद अब शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे ने पहली बार युद्धस्तरीय अभ्यास कर इतिहास रच दिया है।