नागपुर. लोकतंत्र के महापर्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने भी आज अपने अधिकार का उपयोग किया. उन्होंने नागपुर में मतदान किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मतदान अपना कर्तव्य है और अधिकार भी है. मतदान से हम एक तरह से अपने देश का पांच वर्ष के लिए भविष्य निर्धारित करते हैं. इसलिए देश के हित को ध्यान में रखकर सब लोगों को मतदान करना चाहिए. अपना विचार स्वयं करके मतदान करना चाहिए. और आज सबसे पहला व्यक्तिगत कार्य मैंने यह किया है, कि मतदान किया है.
आज राष्ट्र सेविका समिति की वंदनीय प्रमुख संचालिका शांतक्का जी ने नागपुर में मतदान कर्तव्य पूर्ण किया. साथ में पूर्व प्रमुख संचालिका प्रमिला ताई मेढे, सह कार्यवाहिका चित्रा ताई जोशी जी ने भी अने अधिकार का उपयोग किया.