मैनपुरी, उत्तरप्रदेश
समाज में ऐसे बहुत से लोग मिल जाते हैं, जिन्हें दूसरों की पीड़ा का एहसास होता है. जो दूसरों के हित के लिए भी कार्य करते हैं. ऐसे ही मैनपुरी में बाबा नीम करोरी द्वारा संचालित हो रही ‘महाराज जी की रसोई’ आज हर किसी का पेट भर रही है. हर दिन यहां पर हजार से ज्यादा लोग मात्र 2 रूपए में भोजन करते हैं.
बेवर बस स्टेशन पर स्टाल लगाने से पूर्व ही यहां पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो जाती हैं और जो लोग नही आ पाते हैं उनके लिए ई-रिक्शा के जरिए अधिवक्ता के साथी भोजन पहुंचा देतें हैं. अधिवक्ता मनोज शुक्ला ने कोरोना महामारी के दौरान अपने प्रयास से ही जरूरतमंद लोगों को भोजन व नाश्ता देने का कार्य आरम्भ किया था. इसके बाद बाबा नीम करोरी में आस्था रखने वाले मनोज ने इसे घर से ही संचालित करना शुरू कर दिया.
इसके अधिवक्ता का कहना है कि इस कार्य के लिए किसी से कोई आर्थिक मदद नही ली जाती है. अपनी इच्छा से ही बाबा के भक्त अन्न आदि का सहयोग कर लेतें हैं. विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों व मजदूरों तक भोजन को पहुँचाना उनके पुत्र सुप्रियमय शुक्ल की ही जिम्मेदारी है.
अपने निजी सुखों के अलावा यदि हम दूसरों के सुख व उनके स्वास्थ्य की भी चिंता करें तो इससे स्वयं को भी ख़ुशी मिलेगी और ईश्वर भी हमसे प्रसन्न रहेंगे. इसके अतिरिक्त ऐसी ही विभिन्न संस्थाएं हैं जो जरूरतमंद लोगों के लिए ही कार्य करती हैं.