मुरादाबाद की महिलाओं को फ्री कंप्यूटर ट्रेनिंग देकर बना रहे आत्मनिर्भर
आज के समय में तकनीक हमारे जीवन का अहम अंग बन चुकी है। लेकिन गरीब और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों और महिलाओं के लिए यह आज भी एक सपने जैसा है...
ऐसे में मुरादाबाद की संस्था,जिसका नाम है परिवर्तन दी चेंज..इन गरीब और झुग्गियों में रहने वालों के लिए एक नए प्रकाश का काम कर रही है...
ये संस्था गरीब बच्चों, बहनों और बुजुर्गों और महिलाओं को मुफ्त में कंप्यूटर ट्रेनिंग दे रही है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन अपने पैरों पर खड़े हो सकें...
आपको बता दें इसी उद्देश्य के स्थ ग्राम खदाना मुरादाबाद में नई लैब की शुरुआत की गई है, जहां 60 दिनों तक कंप्यूटर का फ्री बेसिक प्रशिक्षण मिलेगा
यहां महिलाएं कंप्यूटर की आवश्यक जानकारी सीखेंगी, इंटरनेट का सही इस्तेमाल और ऑनलाइन खतरों से बचने के तरीकों का भी ज्ञान लेंगी जिससे ट्रेनिंग के बाद उन्हें रोजगार का सुनहरा अवसर मिलेगा...
और धीरे-धीरे जब अनुभव बढ़ेगा तब रोजगार प्राप्त कर वह अच्छा मासिक वेतन भी ले सकेंगी क्योंकि कहते हैं न जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं...तो पूरा समाज बदलता है और यह संस्था इसी उद्देश्य से काम कर रही है...