• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

पीएम मुद्रा योजना से मनीषा का बदला जीवन, खड़ी की 30 लाख टर्नओवर की कंपनी

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

म मुद्रा योजना से मनीषा का बदला जीवन, खड़ी की 30 लाख टर्नओवर की कंपनी

उत्तर प्रदेश के रायबरेली की रहने वाली मनीषा रावत ने अपने दृढ़ संकल्प एवं परिश्रम के बल पर आत्मनिर्भरता का एक ऐसा उदहारण प्रस्तुत किया जिसका आज सभी जगह चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारम्भ की गई पीएम मुद्रा योजना से लाभ लेकर मनीषा ने न केवल अपना स्वप्न पूरा किया, बल्कि वह औरों के लिए भी प्रेरणा बन गईं।


दो वर्ष पहले, मनीषा ने अपने घर से ही हैंडमेड चॉकलेट का कारोबार शुरू किया। धीरे-धीरे उनकी चॉकलेट और अन्य बेकरी आइटम्स की मांग बाजार में बढ़ने लगी..पर बढ़ती मांग के साथ-साथ ज़रूरत पड़ी अधि पूंजी की और यहीं पर मुद्रा योजना उनके लिए एक वरदान सिद्ध हुई।

आज मनीषा का कारोबार हर महीने 2 से 3 लाख रुपये का टर्नओवर करता है, और उन्होंने कई लोगों को रोजगार भी दिया है। 

उनकी सफलता की कहानी अब केवल रायबरेली तक सीमित नहीं रही। मुद्रा योजना के 10 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर से 48 सफल लाभार्थियों को अपने आवास पर आमंत्रित किया था जिसमें रायबरेली की मनीषा रावत भी एक थीं।

मनीषा बताती हैं कि जब पीएम मोदी के आवास से बुलावा आया, तो मेरी प्रसन्नता का कोई ठिकाना नहीं था। उनसे मिलना एक अविस्मरणीय अनुभव था। वे बहुत ही सहज हैं और हर किसी की बात ध्यान से सुनते हैं।

मनीषा आगे कहती हैं उनका उद्देश्य है इस योजना की जानकारी अपने शहर के अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना, लोगों को लोगों को जागरूक करना, ताकि और भी महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें।

मनीषा रावत की कहानी हमें बताती है कि संकल्प शक्ति दृढ़ हों और सरकार की योजनाओं का सही जानकारी व  लाभ मिले, तो कोई भी बड़ा स्वप्न पूरा किया जा सकता है।