विद्यालयों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहती हैं....खेलों के माध्यम से छात्रों में पारस्परिक सहयोग, उत्साह और मिलनसारिता बढ़ाने के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है....इसी प्रयास में उत्तरप्रदेश के मथुरा स्थित रतनलाल फूल कटोरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में विद्या मंदिरों के छत्तीसवें प्रांतीय खेलकूद का आयोजन हुआ....जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर स्कूल एटा की अंडर 14 दल ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया...
इस मुकाबले में लगभग 11 जिलों की टीम ने भाग लिया....जिसमें आगरा, मथुरा, एटा, कासगंज, खेरागढ़ व अलीगढ़ की विद्या मंदिर के खिलाड़ियों ने सौहार्द भाव से प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया....मैच के अंतिम चरण में एटा के दल ने आगरा को 2–0 से पराजित किया.....अंडर 14 सरस्वती विद्या मंदिर का यह दल अब 22 से 24 अक्टूबर तक नैनीताल में खेली जाने वाली प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी बनेगा...अंडर 19 बैडमिंटन बालिकाओं का दल फाइनल में दूसरे स्थान पर रहा...
अंडर 19 फाइनल मैच शाहजहांपुर व एटा के मध्य हुआ....जिसमें एटा की टीम दूसरे स्थान पर रहीं....टीम से क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए ध्रुव, वैभव और अनुराग का चयन किया गया...विद्यालय के.प्रबंधक वीरेन्द्र वार्ष्णेय, अध्यक्ष सुधीर कुमार व प्राचार्य कुमार वर्मा ने खिलाडी विद्यार्थियों को बधाई दीं...
आपको बता दें विद्या भारती-अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध सम्पूर्ण भारत के सभी सरस्वती विद्यामंदिर संस्थान द्वारा आयोजित प्रांतीय, क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की ऐसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता करते हैं, सरस्वती विद्यामंदिरों का यह प्रयास विद्यार्थियों को खेल भावना से जोड़ता है और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए भी प्रेरित करता है.