देश में टीबी की संक्रमण से न जाने कितने ही लोगों की जान चली जाती हैं...कई ऐसे भी हैं जिनके पास इससे बचाव के लिए पर्याप्त धन की व्यवस्था नहीं हैं...ऐसे में क्षय मरीजों का ख्याल रखने की जिम्मेदारी हापुड़ के मोनाड विश्विद्यालय ने उठायी है...इस विश्विद्यालय ने क्षय रोग विभाग से 100 टीबी मरीजों को सहारा देने का निर्णय लिया है...एक कार्यक्रम का आयोजन कर सभागार में सभी आश्रय दिए मरीजों को पोषित आहार दिया गया...सीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस काम के लिए उनकी प्रशंसा की...
विश्विद्यालय के वाईस चांसलर प्रोफेसर मोहम्मद जावेद ने बताया कि मरीजों को गुड, चना, सोयाबीन, मूंगदाल, प्रोटीन पाउडर आदि पोषित व गुणकारी आहार दिया जा रहा हैं...आपको बता दें इस विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राजेश सिंह ने की है....सीएचसी पिलखुवा प्रभारी डॉ शेखर सिंह, जिला पीपीएम समन्वयक सुशिल चौधरी ने इस पर अपने विचार व्यक्त किये है....इसके आयोजन में विश्विद्यालय के उप वाईस चांसलर डॉक्टर कर्नल डी . पी सिंह व विपुल चौधरी, स्वास्थ्य विभाग से डॉ चंदा झा, फार्मासिस्ट सीमा सिंह, एसटीस संगीता अरोडा, टीबीचबी विजय कुमार आदि सदस्य शामिल हुए थे...
टीबी के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार भी उचित व्यवस्था करती रहती है....मरीजों के लिए उचित दवा और इलाज की व्यवस्था भी ठीक समय पर दी जाती है, लेकिन कुछ अन्य संस्थाएं भी इसमें अपना सहयोग देती रहती है...