• अनुवाद करें: |
मुख्य समाचार

खेती में नए प्रयोग से जीवन बदल रहीं मेरठ की महिलाएं

  • Share:

  • facebook
  • twitter
  • whatsapp

मेरठ,यूपी

यूपी वेस्ट को गन्ना बेल्ट के तौर पर जाना जाता है. मेरठ जिले में महिलाएं गन्ने की खास ढंग से पौध तैयार करके बंपर कमाई भी कर रहीं हैं. तैयार पौध से खेती करने पर किसानों को भी फायदा हो रहा है.

आज की महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं। चाहे शिक्षा हो या फिर स्वास्थ्य हर जगह महिलाएं आगे आकर नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। महिलाएं घर की जिम्मेदारी के साथ-साथ समाज और देश के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला है उत्तर प्रदेश के मेरठ में, जहां प्रगतिशील महिलाएं अब गन्ने की खेती में नया प्रयोग कर रही हैं। उन्होंने गन्ने की पौध स्वंय तैयार करना आरम्भ किया है.. जिसे गन्ना विभाग खरीद रहा है और इस कार्य से उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है। 

इसी उपलक्ष्य में जानकारी साझा करते हुए रजपुरा ब्लॉक की रेनू बताती हैं कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत बुरी थी. लेकिन हार न मानकर जब उन्होंने गन्ना विभाग से पौध तैयार करने की ट्रेनिंग ली और 10 महिलाओं के साथ मिलकर काम आरम्भ किया। जो न मात्र आय का साधन बन गया है, अपितु दूसरी महिलाओं को भी रोजगार के अवसर प्रदान करने में सहायक सिद्ध हो रहा है। यह साफ है कि महिलाएं कुछ ठान लें तो वो किसी भी क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर सकती है। महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर न मात्र अपना जीवन बदल रही हैं, बल्कि समाज के दूसरे लोगों को भी प्रेरणा दे रही हैं।