मिर्जापुर के चुनार तहसील के
रानीपुर गांव की रहने वाली वंदना सिंह बलुहा बजाहुर गांव में ड्रैगन फ्रूट्स और
स्ट्राबेरी की खेती करती हैं. मिर्जापुर के चुनार तहसील के रानीपुर गांव की रहने वाली वंदना सिंह बलुहा
बजाहुर गांव में ड्रैगन फ्रूट्स और स्ट्राबेरी की खेती करती हैं.
वंदना
ने यूट्यूब पर ड्रैगन फ्रूट्स के खेती के
बारे में वीडियो देखीं, जिसकी तरफ उनका
रुझान बढ़ा. इसी क्रम में अधिक जानकारी के लिए मिर्जापुर के जिला उद्यान अधिकारी
मेवा राम से मुलाकात की, जिसके बाद
उन्होंने तय किया कि उन्हें ड्रैगन फ्रूट्स की खेती करनी है. मार्च, 2018 में उन्होंने लगभग एक बीघा में ड्रैगन फ्रूट्स की खेती शुरू
की, जिसमें 250 पिलर पर 1000 पौधे लगाए.
जिसमें उस समय लगभग कुल 2,50,000 रुपए की लागत आई
थी. उन्होंने बताया कि अब तक इस ड्रैगन फ्रूट्स की खेती से 10 लाख रुपए से ज्यादा का मुनाफा कमा चुकी हैं. हालांकि 2019 में जैसे ही फल तैयार हुआ ओला वृष्टि होने की वजह से खेती
को काफी नुकसान भी हुआ था. कृषक वंदना सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का महिलाओं
को आत्मनिर्भर बनाने की बात से उन्हें काफी प्रेरणा मिली.