गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
'तुम्हें मुस्लिम बनना पड़ेगा, गौमांस खाना पड़ेगा' यह कोई फिल्मी डायलॉग नहीं है अपितु उस जहरीली कट्टरपंथी सोच का असली चेहरा है जो लव जिहाद के नाम पर हिन्दू बेटियों को फंसाकर उनकी जिंदगी तबाह करने में लगी है। बिहार का तथाकथित मशहूर यूट्यूबर मनी मिराज इसी षड्यंत्र का ताजा चेहरा है। सोशल मीडिया पर Vannu D Great के नाम से जानी जाने वाली युवती ने रोते हुए एक वीडियो जारी कर मनी मिराज की पोल खोली। वन्नू का आरोप है कि मिराज ने पहले उसे मतांतरण के लिए मजबूर किया, निकाह का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए, फिर प्रताड़ना और जबरदस्ती शुरू कर दी और अब उसे छोड़कर दूसरी निकाह करने जा रहा है। वन्नू ने कहा, 'वह कहता था कि तुम मेरी बीवी हो, तुम्हारे साथ जबरदस्ती नहीं करूंगा तो किसके साथ करूंगा।' सोचिए, यह कैसी निकृष्ट मानसिकता है जहाँ महिला को केवल जिस्म समझकर इस्तेमाल किया जाता है।
सब कहते थे 'जिहादी है, छोड़ देगा'
सबको पहले से पता था कि यह जिहादी है और एक दिन छोड़कर भाग जाएगा। वन्नू ने फफकते हुए कहा, 'सब बोलते थे तुम एक दिन लाइव आकर रोओगी। मैं नहीं मानती थी। आज वह बात सच हो गई है।' वन्नू D Great ने बताया कि उसने मनी मिराज से निकाह किया था, लेकिन वह लगातार जबरदस्ती और प्रताड़ना करता रहा। अब वह फरार हो गया और दूसरी निकाह करने जा रहा है।
मिराज के खिलाफ दूसरा बड़ा खुलासा
वहीँ, गाजियाबाद की खोड़ा क्षेत्र की एक और युवती ने भी मनी मिराज पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उसने पुलिस को तहरीर में लिखा कि करीब ढाई साल पहले मिराज ने अपनी शादीशुदा पहचान छिपाकर दोस्ती की। एक दिन उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म किया, निकाह का झांसा दिया और लगातार शोषण करता रहा। गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात कराया और लाखों रुपये ऐंठ लिए। यही नहीं, उस पर इस्लाम कबूल करने और गोमांस खाने तक का दबाव बनाया गया। बाद में खुलासा हुआ कि मनी मिराज पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।
वन्नू की फूट-फूटकर गुहार
वन्नू का कहना है कि मिराज के परिवार और उसके ड्राइवर दानिश ने उसे भगाने में मदद की। पुलिस भी उसकी नहीं सुन रही। उसका कहना है कि ससुरालवालों ने खुले शब्दों में कहा,'चाहे जितना जोर लगा लो, पुलिस कुछ नहीं करेगी। रुपये दे दिए हैं।' लाचार होकर वन्नू सोशल मीडिया पर लाइव आई। उसने मिराज के साथ किस वाली तस्वीरें तक साझा कर दीं और लिखा, 'सब कुछ बर्बाद कर दिया, वो रात मैं कभी नहीं भूलूंगी, दे दिया धोखा।'
मनी मिराज का असली चेहरा
आज जिस यूट्यूबर को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं, उसी का असली चेहरा दरिंदगी, धोखा और मजहबी कट्टरता से भरा है। मनी मिराज जैसे चेहरे महज कंटेंट क्रिएटर नहीं, बल्कि जिहादी एजेंट बनकर काम कर रहे हैं। यह कोई व्यक्तिगत मामला नहीं बल्कि एक सुनियोजित पैटर्न है पहले झूठी मोहब्बत, फिर निकाह का झांसा, मतांतरण का दबाव, शोषण और आखिर में धोखा। यह हर हिन्दू परिवार के लिए चेतावनी है। आज वन्नू और गाजियाबाद की पीड़िता रो रही हैं, कल यह किसी और घर की बेटी हो सकती है। समाज तभी बचेगा जब लव जिहाद की जड़ों को काटा जाएगा और इन गंदे चेहरों को बेनकाब कर सजा दिलाई जाएगी।